एक रात में टूटे छह घरों के ताले पुलिस कॉलोनी में 20 लाख की चोरी
एक रात में टूटे छह घरों के ताले पुलिस कॉलोनी में 20 लाख की चोरी
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
जांजगीर जिनके कंधों पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व है उन्हीं के घर पर चोरों की पहली नजर लगी हुई है गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात्रि को नवनिर्मित निलयम पुलिस कॉलोनी खोखरा भाटा में अज्ञात चोरों ने 6 पुलिसकर्मियों के घर का ताला तोड़ा है जहां से तकरीबन 20 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम की चोरी कर फरार हो गए हैं सभी चोरिया सुने मकानों में हुई है चोरों ने ना केवल इत्मीनान से चोरी की बल्कि घरों में वारदात के दौरान खाने पीने का माल भी उड़ाया और गाड़ी लेकर भी भाग गए यह चोर रिकी समेत वारदात के दौरान पत्थर का उपयोग करते हैं बताया जा रहा है कि इन वारदातों को अंजाम देने की महीने भर से रिकी की होगी पड़ोसियों तक को नहीं चला पता सुनी घरों को बनाया निशाना पत्थर गैंग द्वारा वारदात 25, 26 मार्च 1 की दरमियानी रात्रि खोखरा भाटा स्थित नए नीलयम पुलिस कॉलोनी में चोरों ने धावा बोलकर 6 पुलिसकर्मियों के घर से 20 लाख से अधिक सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम की चोरी की गई चोरों ने यहां पर इस अंदाज से घटना की अंजाम दिया कि पड़ोसी को भी खबर तक नहीं लगी सुबह जब पुलिस वाले अपने घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर वे दंग रह गए इसकी सूचना सिटी कोतवाली को दी गई जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची वहां छह पुलिस क्वार्टरों मैं चोरी होना पाया गया फिलहाल कुछ पुलिसकर्मियों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है तो किसी ने नहीं कराई वारदात की जगह पर मिले पत्थर घरों में जड़ा ताला भी पुलिस कर्मियों ने बताया कि रात्रि में हुई चोरी से पुलिसकर्मी व उसके परिवार के लोग वहां नहीं थे जिसके कारण चोरों ने रात्रि में इस वारदात को अंजाम दिया है बताया जा रहा है कि उक्त चोर अन्य राज्य के हैं इस गैंग को पत्थर गैंग बताया जा रहा है घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां पर पत्थर भी मिले थे चोरों ने पूर्व में इस कॉलोनी की रेकी कर शातिर आना ढंग से चोरी की है जिनके घर बाहर में ताला नहीं लगा था वहां पर चोरों ने ताला लगा दिया था अंदाजा है कि महीने भर से इसकी रेकी की होगी सिटी कोतवाली जांजगीर द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है।
डीआर टंडन वर्तमान में डभरा थाने में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है।मुकेश सिंह वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायालय में कोर्ट मुहर्रम है। सनत सिंह मरावी वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर है। राजू साहू डायल 112 में पदस्थ है। नीलमणि कुसुम वर्तमान में शिवरीनारायण थाने में महिला प्रधान आरक्षक है। ओमप्रकाश पुलिस लाइन में पदस्थ है।