Uncategorized

सरस्वती योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल के 52 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया

देवकर : – देवकर नगर अंचल के शासकीय कन्या हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 52 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति जानकी बाई साहू ने इसके साथ ही कहा गया कि बालिकाएं शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। वही परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी। उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया। पहले दूरदराज के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था। साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुंचती थी। उनका आधा समय इसी में निकल जाता है। सरस्वती योजना से साइकिल मिलने के बाद न केवल छात्राओं के समय की बचत हुई है बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बढ़ी है। इस प्रकार शासन प्रशासन के नियमानुसार दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी को देखते हुए सभी ने सामाजिक दूरी बनाए हुए सोसालडिस्टेंट से एक दूसरे के दूरी पर रहते हुए सभी ने मास्क पहन कर नियमो का पालन किया गया । उक्त कार्यक्रम नगर पंचायत अध्य्क्ष श्री मति जानकी बाई साहू , शाला विकास समिति अध्यक्ष , पार्षद एल्डरमैन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !

Related Articles

Back to top button