छत्तीसगढ़
कोंडागांव: मरकाम करेंगे 27 को बीजापुर उपतहसील का शुभारंभ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG_20210326_183815.jpg)
कोंडागॉव। जिले के माकड़ी ब्लॉक के बीजापुर को उपतहसील की घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कोंडागांव जिले के प्रवास के दौरान कोंगेरा सभा में किये थे। जिसका शुभारम्भ शनिवार 27 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम के हांथों होना है। सांसद प्रतिनिधि माकड़ी ब्लॉक चंदर बघेल ने बताया कि बीजापुर को उपतहसील के दर्जा मिलने पर क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक कार्यों में भारी राहत मिलेगी क्षेत्रवासियों को अब तक माकड़ी जाना पड़ता था अब बीजापुर में ही प्रशासनिक कार्य हो जाने से समय के साथ साथ धन की भी बजत होगी क्षेत्रवासियों ने विधायक मोहन मरकाम व कांग्रेस सरकार का आभार माना है।