खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोगों को समझाईश देने आयुक्त निकले सड़क पर रिसाली रेड जोन में, Commissioner to explain to the people, came out on the road in Risali Red Zone

इस साल का पहला कंटेनमेंट जोन बना आशीष नगर
रंगदारी दिखाने वाले युवक की खिचाई
रिसाली / कोरोनो के लिहाज से रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र रेड जोन में आ चुका है। एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित होने पर एडीएम व नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर आशीष नगर पश्चिम में इस साल का पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वही लाल घेरे में आए तालपुरी बी ब्लाक पर नगर पालिक निगम के अधिकारी नजर रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आशीष नगर में कोरोना पाजिटिव की सूचना मिलने पर देर रात आयुक्त व कंटेनमेंट जोन प्रभारी गोपाल सिन्हा और स्वास्थ्य निरीक्षक स्थल निरीक्षण कर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। निगम अधिकारी ने संक्रमित निवास को सील करते हुए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से आस पास के क्षेत्र को सेनेटाइज कराया जा रहा हंै। आयुक्त पहुंचे तालपुरी
लगातार कोरोना संक्रमित मिलने पर आयुक्त बुधवार को तालपुरी पहुंचे। आयुक्त ने यहां कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रंगदारी, युवक को सीखाया सबक
देर रात एडीएम की उपस्थिति में निगम के अधिकारी आजाद मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किए। इस दौरान बिना मास्क लगाए शराब खरीदने आए युवक उलझने लगा। एडीएम प्रकाश सर्वे ने युवक को जैसे ही पुलिस के हवाले किया वह जुर्माना देने तैयार हुआ। 17 सौ वसूला जुर्माना
मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम व स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार की टीम सप्ताहिक मंगल बाजार मरोदा पहुंची। कुछ लोग बिना मास्क सब्जी बेचते मिले। अर्थदण्ड से बचने सब्जी विक्रेता बहस करने  लगे। इस पर निगम के अधिकारियों ने तराजू-बाट  जब्त करना शुरू कर दिया। इसके बाद सब्जी विक्रेता सख्ते में आ गए और जुर्माना जमा कर मास्क लगाने लगे। सप्ताहिक बाजार से निगम के अधिकारियों ने 1700 जुर्माना वसूल किया ।

Related Articles

Back to top button