खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कैंप क्षेत्र में पानी की समस्या का होगा समाधान, प्रभावी गतिविधियों पर रखेंगे नजर, There will be a solution to the water problem in the camp area, monitoring the effective activities

निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया दौरा
डेंगू सस्पेक्टेड एरिया में पहुंचकर, प्रभावी गतिविधियों पर नजर रखने दिए निर्देश
भिलाईनगर / कैंप क्षेत्र में पानी की समस्या का शीघ्र निदान हो जाएगा! यहां पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है! कैंप क्षेत्र में पानी की समस्या को पूर्णत: समाप्त करने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है! निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने यहां पानी की अधिक समस्या को देखते हुए, अधिकारियों को निर्देश देते हुए संसाधन बढ़ाकर कार्य करने कहा है! मदर टैरेसा नगर के इस क्षेत्र में पानी की समस्या गर्मी दिन में ज्यादा होती है, जिसको देखते हुए टैंकर के माध्यम से जल प्रदाय करना पड़ता है! टैंकर मुक्त करने के लिए इस क्षेत्र में बूस्टर पाइपलाइन एवं डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज इस पुरे एरिया का निरीक्षण किया! कार्य की प्रगति देखी! डाउन एरिया वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया! उन्होंने कहा कि पाइपलाइन विस्तारीकरण के कार्य की प्रगति की प्रत्येक दिवस मॉनिटरिंग करें! घरों में पानी पहुंचाना प्रमुख उद्देश्य है! इस दौरान जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी आरपी तिवारी मौजूद रहे! उल्लेखनीय है कि जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र में लगभग 8 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जानी है! काम की धीमी प्रगति को लेकर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल विभाग के अधिकारियों को काम में प्रगति लाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है! मदर टैरेसा नगर क्षेत्र में बूस्टर डीआई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है! 4 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है! मैनुअल कार्य करने के कारण प्रगति बहुत धीमी थी लेकिन अब कड़ाई करने पर पाइपलाइन बिछाने में मशीनों की सहायता ली जा रही है! दो जेसीबी और एक हाइड्रा को इस कार्य पर लगाया गया है! साथ ही सकरी गलियों में जहां मशीनें नहीं जा पा रही हैं वहां पर मैनुअल कार्य किया जा रहा है! कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है 20 से 22 कर्मचारी लगातार पाइप लाइन के कार्य में संलग्न किए गए हैं! इनकी मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं! कार्य में लगातार प्रगति रही तो इस माह के अंत तक मदर टेरेसा नगर जोन क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा! सबसे अधिक समस्या मदर टैरेसा नगर के बैकुंठ धाम क्षेत्र में स्थित पानी टंकी से दूर वाली बस्ती में है पानी टंकी से दूर होने के कारण पानी सप्लाई इन बस्तियों में कम फोर्स के साथ पहुंच पाती है, जबकि पानी टंकी के समीपस्थ बस्तियों में भरपूर पानी मिल रहा है! दूरस्थ क्षेत्रों में इस समस्या को दूर करने के लिए पानी टंकी से सीधे मुख्य डीआई पाइपलाइन उन बस्तियों में ले जाई जाएगी जो कि टंकी से दूरस्थ है! दूरस्थ बस्ती में सीधे पाइपलाइन पहुंचाने से पानी फोर्स के साथ बस्तियों में मिलने लगेगा! खास बात यह है कि पुरानी पाइप लाइन को डिस्टर्ब नहीं किया जा रहा है जब नई पाइपलाइन बिछ जाएगी तो पुरानी पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन किया जाएगा, नई पाइप लाइन बूस्टर का कार्य करेगी! इससे सभी के घर में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा! इसके अतिरिक्त डीआई पाइप लाइन से डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन का कार्य भी किया जा रहा है! इसका कार्य भी लगभग 4 किलोमीटर तक कंप्लीट हो चुका है! पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो जाने पर मदर टैरेसा नगर के क्षेत्र में जल समस्या समाप्त हो जाएगी! डेंगू सस्पेक्टेड एरिया का निरीक्षण संतोषी पारा में डेंगू के पूर्व में काफी केस मिले थे, जिसको देखते हुए निगम आयुक्त ने इस एरिया का निरीक्षण किया! उन्होंने निर्देश दिया कि यहां पर डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य होते रहे! टेमीफास् वितरण की जानकारी उन्होंने ली! घरों के कूलर को उन्होंने चेक करवाया, उन्होंने कहा कि निरंतर क्षेत्र में डेंगू की गतिविधि को रोकने के लिए कदम उठाए! साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी इस दौरान निगम आयुक्त ने किया! निगम आयुक्त ने निर्देश दिए की संतोषी पारा के पूरे क्षेत्र में सघन फागिंग करावे और मच्छरों का खात्मा कर डेंगू मुक्त क्षेत्र बनावे ।

Related Articles

Back to top button