छत्तीसगढ़

आर.बी.सी. 6-4 के तहत 16 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

आर.बी.सी. 6-4 के तहत
16 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
देव यादव
बेमेतरा 24 मार्च 2021-राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 04 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 प्रकरण मे बेमेतरा तहसील के ग्राम-सांवतपुर निवासी यशोदा निषाद की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन प्रेमशंकर निषाद, ग्राम-बहुनवागांव निवासी भीखम गायकवाड़ की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन पूनाराम गायकवाड़ एवं मीना वर्मा की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन झूलाराम वर्मा, ग्राम-मजगांव निवासी रितु साहू की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन दिनेश साहू शामिल हैं। इन सभी जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button