रानीदहरा के प्राथमिक विद्यालय को सामुदायिक सहयोग से सुन्दर, आकर्षक एवं संसाधन लाने हेतु आवश्यक प्रयास….
कवर्धा,बोड़ला: 24 मार्च 2021 को ग्राम रानीदहरा में बैठक के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम एवं संकुल प्राचार्य श्री सोहन कुमार यादव के अध्यक्षता में शाला प्रबंधन एवं जनसमुदाय के सदस्यों का आवश्यक बैठक लिया गया, जिसमें जनसमुदाय की सहभागिता से विद्यालय को बेहतर,आकर्षक एवं बच्चों के सीखने की क्षमता के विकास पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय सरकारी नहीं हमारी है ।हमें इसे संरक्षित एवं आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के साथ बच्चों को भी कक्षा अनुरूप अधिगम स्तर का विकास कराना भी आवश्यक है । सरपंच श्याम मसराम ने कहा जो आप लोग विद्यालय के लिए आवश्यक समझते हो, उसे मैं देने का भरसक प्रयास करूंगा एवं मेरे द्वारा जालीदार तार बाऊडीवाल घेराव के लिए प्रदाय किया जायेगा फगनु धुर्वे ने कहा सब गाँव वाले मिल कर हम विद्यालय एवं गाँव को आकर्षक बना सकते हैं, हम सब ये कोशिश करेंगे । कार्यक्रम में तीजराम विश्वकर्मा प्रधान पाठक ने जन समुदाय को जागरूक रहने एवं विद्यालय के लिए आगे आने के लिए कहा।
जिसमें शाला गार्डनिंग,शाला में तार घेराव,स्वच्छता , वृक्षारोपण करने हेतु एवं विद्यालय को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जनसमुदाय ने आर्थिक व श्रम दान करने का संकल्प लिया। एव सरपंच श्याम मसराम, उपसरपंच नरेन्द्र धुर्वे, संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव,फगनु धुर्वे, मथुरा धुर्वे, जागेश्वर मरकाम ,प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा , प्रधान पाठक भोलाराम वनवासी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों सुखराम,मोहपत,ओमप्रकाश, गुलाब, सवित एवं सभी ग्राम वासियो के द्वारा
कुल 32084/ (बत्तीस हजार चौरासी रूपये) आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ एवं क्यारी बनाने के लिए रेत,गिट्टी व ईट उपलब्ध कराने एवं श्रम दान करने के लिए भी सहमत हुए।जिससे प्राथमिक शाला रानीदहरा को आकर्षक बनाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भूपति यादव शिक्षक के द्वारा किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मास्क लगाकर आये थे एवं बैठक में सेनीटाइजर का उपयोग किया गया ।