खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेट लिस्ट चस्पा करें, प्रारंभिक उपचार के बगैर किसी मरीज को रिफर न करें, Paste the rate list, do not refer any patient without initial treatment

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्राइवेट हास्पिटल संचालकों की ली कलेक्टर ने बैठक, कहा कोरोना संक्रमण को थामने में सर्वोत्तम तैयारी रखें, नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर कोविड मरीजों का करें सर्वोत्तम इलाज कोविड के इलाज के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों में समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की लगाई गई है ड्यूटी
दुर्ग / अपने अस्पतालों में कोविड के इलाज को लेकर रेट लिस्ट चस्पा करें। मरीज के परिजनों से नियमित काउंसिलिंग करते रहें। यदि कोई ऐसा इलाज आरंभ कर रहे हैं जिसमें लागत अधिक आने की आशंका है तो इससे मरीज के परिजनों को अवगत कराएं। कोविड की स्थिति को देखते हुए अनिवार्य रूप से आइसोलेशन बेड रखें। कोविड के संदिग्ध मरीज को अपनी सेवाएं देने से इंकार न करें। यह निर्देश प्राइवेट हास्पिटल के संचालकों को कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिये। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आवश्यक है कि कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में प्राइवेट भी अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं। इसके लिए अपने अस्पताल में सबसे बेहतर इलाज की सुविधा सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निजी अस्पतालों को लेकर जो कोरोना गाइडलाइन है उसका पालन करें। हास्पिटल में इलाज के लिए रेट लिस्ट चस्पा कर दें ताकि मरीज के परिजनों को किसी तरह की दुविधा न हो। कलेक्टर ने कहा कि सामान्य बीमारियों के मरीज भी अस्पतालों में आते रहते हैं यह सुनिश्चित करें कि उनका इलाज भी भलीभांती होता रहे और उनके इलाज में किसी तरह की बाधा न आये। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में जो भी आता है उसे बिना प्रारंभिक इलाज के रिफर नहीं करना है। प्रारंभिक इलाज के बाद स्टेबल होने के बाद ही उसे रिफर करना है। इसके लिए नोडल अधिकारी नियमित रूप से अस्पताल प्रशासन के संपर्क में रहेंगे। कलेक्टर ने निजी अस्पताल के प्रबंधकों से कहा कि मरीजों को सर्वोत्तम संभव इलाज  देने की कोशिश करें। जितनी गहन मानिटरिंग हो सकेगी, डेथ रेट को कम करने में उतनी ही मदद मिलेगी। इस मौके पर कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी होगी कि इन निजी अस्पताल के प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर नागरिकों के लिए पारदर्शी सिस्टम और अच्छा इलाज सुलभ कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर  बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button