छत्तीसगढ़
कोविड-19 वैक्सीन दिलाने के उद्देश्य से अब सभी पंचायतों में विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा
राजा ध्रुव। जगदलपुर/तोकापाल – कोविड-19 वैक्सीन दिलाने के उद्देश्य से अब सभी पंचायतों में विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। कोरोना वैक्सीन लेने में उत्साह दिखा रहे ग्रामीण कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने लगाई जा रही वैक्सीन अभी सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में लगाई जा रही थी, लेकिन यह वैक्सीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगना शुरु हो गई।
तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत करंजी में मंगलवार को 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग सीएचओ, सुपरवाइजर आदि की मौजूदगी रही।
टीका लगाने के बाद लोगों को कुछ समय के लिए टीकाकरण सेंटर में ही रोका गया और आधे घंटे बाद घर भेजा गया