कोंडागांव: वैक्सीन लगवाने बुजुर्गो को दी गई समझाइश, भाजपा की पहल
कोंडागांव। कोरोना से जंग मे दुनिया का सबसे बड़ा और वृहद टीकाकरण अभियान देश भर मे चलाया जा रहा है। टीका लगवाने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता को जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी मे जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा के दिशा निर्देशानुसार एवं भारतीय जनता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता नेताम के मार्गदर्शन मे महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिले के बड़े राजपुर मंडल के विश्रामपुरी मे जनसंपर्क कर बुजुर्गो को कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित करते और समझाइश देते टीकाकरण केंद्र पर मोर्चा संभाला। मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्णिमा पुष्पाकर, चंद्रकला सोनी, अनुराधा बैध, कमलेश्वरी समरथ, शांति मांझी, शकुन सोरी, सुशीला नेताम, कमला साहू, राधा यादव, प्रीति, सावली, सुनीता व राजकुमारी स्वयं भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह देते नागरिकों मे टीके के प्रति फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रहे है। अनिता नेताम ने बताया कि दर्जन भर से अधिक बुजुर्गो को लगाए गए टीके उपरांत उन्हे आगे भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि लोगो मे टीकाकरण के प्रति कुछ भ्रम व्याप्त है। सुरक्षा और प्रभाव के डाटा की जांच के आधार पर मंजूरी के बाद ही नियामक निकायों द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है जिससे मजबूत प्रतिक्रिया तंत्र विकसित होगा। वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए 28 दिन के अंदर एक व्यक्ति द्वारा 2 खुराक ली जानी है । आमतौर पर दूसरी खुराक प्राप्त करने के दो सप्ताह बाद एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है।