खास खबर

Maruti Dealer Owns 45 Luxury Cars: ये मारुति सुजुकी डीलर है 45 लग्जरी कारों का मालिक

कई लोग अपनी जिंदगी में महंगे सुपर कार खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं। भारत जैसे देश में किफायती कारों का बोलबाला है वहीं कई लोग लग्जरी कारों को खरीदने का सपना भी पूरा कर रहे हैं। आज हम बात करने वाले हैं ओडिशा के देवज्योति पटनायक के बारे में जिन्हें लोग प्यार से देवज्योति भाई भी बुलाते हैं। वह ज्योत ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं।देवज्योति पटनायिक महंगी कार और मोटरसाइकिल के शौक़ीन हैं और कई तरह की लग्जरी कारों को चलाने का अनुभव भी रखते हैं। पेशे से देवज्योति ऑटोमोबाइल डीलर हैं इस व्यवसाय में है पिछले 35 वर्षों से जुड़े हुए हैं। खास बात यह है कि वे 45 अधिक लग्जरी कार और 9 कीमती बाइक के मालिक हैं।देवज्योति मारुति सुजुकी, हुंडई और टीवीएस ब्रांड के साथ ऑडी और हार्ले-डेविडसन जैसे प्रीमियम ऑटोमोबाइल ब्रांड के वाहनों के डीलर भी हैं। वह एक महीने में औसतन 1500 कार व बाइक की बिक्री करते हैं।ओडिशा में देवज्योति ग्रुप के कुल 14 डीलरशिप हैं जो 5 कंपनियों के वाहनों की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने 1996 में भुवनेश्वर में टीवीएस टू-व्हीलर डीलरशिप के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। 1999 में उन्होंने ओपल को भुवनेश्वर में पेश किया।वह केवल 24 वर्ष के थे जब मारुति सुजुकी ने डीलरशिप खोलने के लिए उनसे संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने ज्योति मोटर्स की शुरुआत की जिसे वे लोगों का अपना मारुति डीलरशिप कह कर प्रचारित करते थे।अब ओडिशा में देवज्योति के स्वामित्व में मारुति के 14 डीलरशिप हैं। उन्होंने ओडिशा में सुजुकी के प्रीमियम सुपर बाइक्स का पहला डीलरशिप खोला जिसे बिग बाइक क्लब के नाम से जाना जाता है। अभी हाल ही में उन्होंने नई नेक्सा डीलरशिप भी खोली है। उन्होंने एक बाइकर्स क्लब भी शुरू किया, जो एक राइडिंग ग्रुप है जो सेफ राइडिंग की ट्रेनिंग प्रदान करता है। 

वर्तमान में उनके पास 45 कारें और 9 मोटरसाइकिल हैं। उनका कहना है कि उनके पास जो भी कार है, वह वे बेच नहीं पाए हैं, जिसके कारण उनका संग्रह बढ़ता जा रहा है। इस संग्रह को बनाने में उन्हें 35 साल लगे। उनके पास मारुति सुजुकी 800 से लेकर 1 करोड़ रुपये की बेंटले फ्लाइंग स्पर है।

 

 

Related Articles

Back to top button