श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में होगा निशुल्क उपनयन संस्कार,ब्राह्मण बटुकों का होगा निशुल्क उपनयन संस्कार

श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में होगा निशुल्क उपनयन संस्कार,ब्राह्मण बटुकों का होगा निशुल्क उपनयन संस्कार,
जांजगीर चाम्पा – प्रांतिय अखण्ड ब्राम्हण समाज युवा प्रकोष्ठ जांजगीर चाम्पा जिले के जिला अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी ने बताया कि प्रति वर्ष ब्राह्मण बटुकों का निशुल्क उपनयन संस्कार रतनपुर श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर में किया जाता है, इस वर्ष भी श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर में बटुकों का उपनयन संस्कार किया जाएगा, प्रति वर्ष मंदिर प्रबंधक पं. जागेश्वर अवस्थी के द्वारा यह प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी ब्राह्मण बटुकों का निशुल्क उपनयन संस्कार 25 अप्रैल को रतनपुर भैरव मंदिर में किए जाएंगे जिसमें प्रदेश से सभी जिले से ब्राम्हण अपने बच्चे का उपनयन संस्कार करवाने श्री सिद्ध तंत्र पीठ श्री भैरव बाबा मंदिर में पहुचेंगे यह आयोजन प्रत्येक वर्ष भैरव मंदिर रतनपुर के द्वारा निशुल्क किया जाता है वही इस वर्ष विशेष सहयोग प्रांतिय अखंड ब्राह्मण समाज का है वहीं वैदिक रीति के अनुसार यज्ञोपवित संस्कार कराए जाएंगे जिसमें प्रत्येक परिवार के 10 लोगों की भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेंगे साथ ही बच्चे की पूजन सामग्री वस्त्र मंदिर प्रबंधक के द्वारा दिए जाएंगे, इस आयोजन को सफल बनाने के लिये मन्दिर प्रबंधक पंडित जागेश्वर अवस्थी एवं अन्य सहयोगी जुड़े हुए है जिनमे मुख्य रूप से दिलीप दुबे पं श्री योगेश तिवारी पं महेश्वर पांडेय पं कान्हा तिवारी, विक्की अवस्थी पं प्रदीप मिश्रा राजेन्द्र तिवारी ,सोनू तम्बोली राजेन्द दुबे एवं समस्त प्रांतिय अखंड ब्राम्हण समाज के लोग विशेष रूप से जुटे हुए है