खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला चिकित्सालय में वाहन चालक की भर्ती के लिए कौशल परीक्षा 24 को, Skill exam for recruitment of driver in district hospital on 24th

दुर्ग /   22 मार्च 2021/जिला चिकित्सालय में जीवनदीप समिति के अंतर्गत वाहन चालक के पद पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 24 मार्च को आर.टी.ओ. आॅफिस में आयोजित की गई है। इसके लिए उम्मीदवार मूल दस्तावेजों के साथ जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 35 में सुबह 11ः00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। उपस्थित नहीं होने की स्थिति में इसकी जिम्मेदारी स्वयं उम्मीदवारांे की होगी। सूची का अवलोकन दुर्ग जिले की वेबसाईट से कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button