खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

DURG |विधायक वोरा ने कहा मुख्यमंत्री ने 25 रूपये क्विंटल किया धान खरीदी पहले भी डॉ. राधाकृष्णन को बता चुके है देश का दूसरा प्रधानमंत्री

DURG । एकओर जहां प्रदेश सरकार किसानों की कर्जमाफी, न्याया योजना सहित कई राहत भरे फैसले लेकर छग की जनता का विश्वास जीतने का कार्य कर रही है, वहीं दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने अपने मेल से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से  कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासयिों की नजर में पहले नंबर है, वहीं उन्होंने अपने विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 25 रूपये क्विंटल धान खरीदी कर न्याय योजना शुरू कर राहत भरा फैसला लिया है। 25 रूपये क्विंटल धान खरीदी का व्यक्तव्य देना बड़ा ही निंदनीय है, यदि कांग्रेस के ऐसे विधायक रहेंगे तो प्रदेश सरकार की भी किरकिरी ही होगी। एक ओर जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 सौ रूपये क्विंटल धान खरीदी किये है उसको वे 25 रूपये क्चिंटल बता रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या कुछ साल पहले की है जब अरूण वोरा भिलाई के गालिब मेमोरियल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बनाया गया था वहां भी उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि डॉ. राधाकृष्णन बचपन से ही मेघावी थे, वे अपने मेहनत काबिलयत के बल पर शिक्षक से देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे। जिस नेता को यह नही बता कि डॉ. राधाकृष्णन देश के दूसरे प्रधानमंत्री नही बल्कि दूसरे राष्ट्रपति बने थे। हमारे संवाददाता द्वारा भाषण के बाद जब बताया गया कि डॉ. राधाकृष्णन देश के दूसरे प्रधानमंत्री नही बल्कि दूसरे राष्ट्रपति थे तो उन्हेांने जो उत्तर दिया था वह भी लाजवाब था कि मै जिसमें पढा हूं उसमें छपा है डॉ. राधाकृष्णन देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे। ऐसे नेता हमारे जनता के कर्णधार है तो उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। मेल में आया हुआ उनका न्यूज भी नीचे हुबहु दिया जा रहा है। और उनके लेटर पैड में लिखा भी फोटो के रूप में।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों की नजर में पहले नंबर पर-वोरा

विधायक अरूण वोरा ने आईएएनएस.सी वोटर स्टेट ऑफ  द नेशन 2020 सर्वे में देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के नजर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे देश में सबसे उत्कृष्ट मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार का काम दूसरे नंबर पर नहीं बल्कि पहले नंबर पर है। वोरा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में भूपेश सरकार ने किसानों की कर्जमाफी और 25 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी के साथ न्याय योजना शुरू कर बहुत बड़े राहत भरे फैसले किए हैं। देश में धान का सबसे ज्यादा मूल्य छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। इसी तरह वनोपज का मूल्य भी आदिवासियों को सबसे ज्यादा दिया जा रहा है। इन फैसलों से परेशानहाल किसानों व आदिवासियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है। इसी तरह भूपेश सरकार ने हाट बाजार क्लीनिक, मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं शुरू कर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनके इलाज की चिंता की है। हाफ  बिजली बिल जैसी योजना लागू कर पूरे छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी राहत देने का महत्वपूर्ण फैसला किया गया है। भूपेश सरकार ने कोविड 19 महामारी से बचाव और इलाज के लिए जिस तरह से योजनाबद्ध ढंग से काम किया है उसकी देश विदेश में प्रशंशा हो रही है।

वोरा ने कहा कि लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों में लाखों गरीबों, मजदूरों को रोज भोजन देने, प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए भोजन, नाश्ता, पेयजल के साथ चरणपादुका जैसी व्यवस्थाएं करते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से मजदूरों को वापस लाने की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण काम किया है। वोरा ने दावा किया कि सर्वे एजेंसियों की नजर में भले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे नंबर पर हों, लेकिन प्रदेश के हर नागरिक को राहत देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता की नजर में पहले नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button