एडवोकेट सुधा वर्मा वूमेन एडवोकेट छग अचीवमेंट अवार्ड से हुई सम्मानित, Advocate Sudha Verma Woman honored with Advocate Chg Achievement Award
भिलाई / नगर की जानी मानी अधिवक्ता श्रीमती सुधा वर्मा को समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए ऑल इंडिया वूमेन एडवोकेट फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूनेश्वर लोकनाथ महिपाल द्वारा वूमेन एडवोकेट छत्तीसगढ़ अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। फोरम के चयन समिति एवं चेयरपर्सन एडवोकेट हरप्रिया सामन्ते द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए अधिवक्ता श्रीमती सुधा वर्मा का नाम छत्तीसगढ से चयन किया गया था। सुधा वर्मा उन महिलाओं में से एक है जो अपने परिवार और कार्य क्षेत्र की जिम्मेदारियों के साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं में से एक है। श्रीमती सुधा वर्मा का मानना है कि महिलाओं को एक से अधिक जिम्मेदारी निभाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। भले ही हमें इसकी आवश्यकता न हो। पर हम एक दूसरे की मदद कर एकता का संदेश समाज में पहुंचा सकते हैं। हम एकजुट होकर समाज की हर समस्याओं के समाधान के प्रति आवाज उठा सकते है और समस्याओं को निराकरण कराने में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं।