छत्तीसगढ़

Chhattisgarh एक बार फिर 3साल की बच्ची से रेप का मामला आया है जानिए पूरी खबर

डोंगरगढ़: देश और राज्य में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं से छेड़छ़ाड़ के मामलों में कमी आने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। किसी के ऊपर भरोसा करना नामुंकिन हो गया है।अपने करीबी ही ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है, ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला छत्तीसगढ़ के एक गांव से सामने आया है, जहां तीन साल की मासूस से रेप हुआ है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार ​कर​ लिया है।

Related Articles

Back to top button