![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/Screenshot_20210219-214107-8.png)
स्थान – राजनांदगाँव ( छत्तीसगढ़) से नीलकंठ साहू की खबर +916267204197
दिनांक -20 -3 -2021,
बाईट–भूपेश बघेल ( मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
https://youtu.be/5YZKpdqObI8
एंकर – राजनांदगाव -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के विकासखंड के ग्राम जोगी दल्ली पहुंचेंगे। वे वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी के बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए । बलिदान दिवस पर
सीएम के हाथों वीरांगना रानी अंवतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनवारण किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्मयंत्री सहित नगरीय निकाय छत्तीसगढ़ मंत्री शिव ढहरिया ,डोंगरगढ़ के विधायक भूनेश्वर बघेल ,डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू , जिला कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सहित लोधी समाज के लोग बडी संख्या में शामिल हुए। समाज के लोग जोरदार स्वागत किया गया। वही सभा को संबोधित करते.हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीरांगना रानी अंवतीबाई लोधी बलिदान दिवस पर समाज के लोगो के साथ वीरांगना की शाहदत याद किया। और कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेते और देश की रक्षा के वीरांगना रानी अंवतीबाई लोधी अपना बलिदान दिया है। वही कहा कि
पिछडा वर्ग मे लोधी समाज की बहुत बडी संख्या है
अपनो मे लडाई छोड दो फिर आप का विधायक बनेगा । रही बात सरकार की घाटा होगा तो होने दो पर किसान के अर्थ व्यवस्था बिगढने नही देंगे । हमने 5 हजार 7 सौ.करोड का बजट किसानो के लिए रखा है। स्थानीय ग्रामीणों के लिये ग्राम भैसारातरा शीतला तलाब ,जोगी दल्ली शमशान घाट ,सर्वसमाज भवन 10 लाख रूपये ,लाल बहादुर मे लोधी समाज के लिए 15 लाख , नवीन समाज भवन.के लिए 20 लाख की घोषणा भी की है
यू ट्यूब पर हमे खबर भेजे 9691300002