छत्तीसगढ़रायपुर

सरपंच की प्रताड़ना से स्व.श्री युवराज कुमार विनायक सचिव ने की आत्महत्या दोषी सरपंच के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज की जावे :- तुलसी साहू

रायपुर / ग्राम पंचायत बिटाल जनपद पंचायत डौन्डी जिला बालोद के सरपंच श्रीमती गंगाबाई आर्य जो कि फर्जी चेक से राशि आहरण करवाना चाहती थी राशि आहरण नही करने पर दिनॉक 6 मार्च 2021 को ग्राम सभा बिटाल मे अपने जूती निकालकर सचिव युवराज कुमार विनायक को मारपीट किया गया ,जान से मारने की धमकी दी गयी और एस टी एक्ट में फंसाने की धमकी दिया गया जिससे क्षुब्ध होकर युवराज कुमार विनायक ने आत्महत्या किया है । दोषी सरपंच और सिस्टम से एक और सचिव की जान ले ली । ऐसे सरपंच पंचायत की संपत्ति और राशि को अपना घर की पैतृक संपति  समझ के सचिव को  नियम विरुद्ध राशि आहरण करने का दबाव बनाते है ।ऐसे ही सिस्टम ने एक सचिव की जान ले ली । स्व.युवराज कुमार द्वारा इस बावत की सूचना थाना प्रभारी राजहरा को दिनाक 7 मार्च 2021 को उपस्तिथ होकर न्याय की मांग और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन थाना प्रभारी को दिया । परंतु थाना प्रभारी द्वारा उचित पहल नही किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौन्डी को भी सचिव द्वारा सूचना दी गयी परन्तु मामले पर सीईओ द्वारा भी उचित पहल नही किया गया जिससे क्षुब्ध होकर अंततः सचिव स्व.युवराज कुमार विनायक ने आत्महत्या कर लिया गया । सिस्टम की मार से पूरे प्रदेश के सचिव साथी प्रताड़ित है । ऐसे दोषी सरपंच के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्तकाल कार्यवाही की मांग प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू और सचिव लकेश यादव ने संयुक्त रूप से की है । दोषी बिटाल सरपंच श्रीमती गंगा बाई के ऊपर कार्यवाही नही होने पर दिनाक 01 अप्रैल 2021 से प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ द्वारा जनपद पंचायत डौन्डी के सामने काम बंद,कलम बंद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा,जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

Related Articles

Back to top button