छत्तीसगढ़
सायकल वितरण किया गया प्राचार्य के द्वारा

आज दिनांक 19/3/21 प्रबंधन समिति द्वारा जेवडन खुर्द जिला कबीरधाम के हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण किया गया जिसमें समिति के सदस्य मनोज चंद्रवंशी मुकेश चंद्रवंशी अशोक धुर्वे एवं प्रिंसिपल केआर चंद्रवंशी व विद्यालय के टीचर उपस्थित थे, प्रिंसीपल ने कहा कि सरकार द्वारा बेटियो के लिए अनेको कार्य किए जा रहे है, हमे अपनी बेटियो को अच्छी शिक्षा जरूर देना चाहिए, बिटिया आगे चलकर दोहरी जिम्मेदारी का निर्वाहन करेगी
शिक्षित बेटी समाज को खूब आगे लेजा सकती है