ग्राम पंचायत गिधवा तीजराम साहू के घर में रखे अरहर की काड़ी में लगी आग बोर पंप हुई जल कर हुई खाक
ग्राम पंचायत गिधवा तीजराम साहू के घर में रखे अरहर की काड़ी में लगी आग बोर पंप हुई जल कर हुई खाक
एक लाख रुपए की सामान जलकर हुई खाक
किसान तिजराम साहू ने शासन प्रशासन से की मुआवजे की मांग
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा नवागढ़ न्यूज जिला बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिधवा में किसान तीज राम साहू के घर से लगे बोर के पास रखे अरखर के काडी में बीती रात करीबन 12 बजे आग जाने की सूचनाा
पड़ोसी ने दी तो आस पास लोगो की मदद से आग को काबू पाया गया इनकी सूचना थाना नादघाट को दी गई तो मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज किया गया आग इतना ज्यादा था कि पास में बोर व पास रखे 20 पाईप केबल पूरी तरह जल कर खाक हो गई व बोर की मोटर नीचे गिर गया है अभी आग किस प्रकार लगा है वह जानकारी नहीं मिल पाया है किसान तीज राम साहू के लगभग 1 लाख की नुकसान की आस्नका लगाई जा रही किसान तीज राम शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं
बेमेतरा नवागढ़
सबका संदेश न्यूज़
रिपोर्टर देव यादव
—