छत्तीसगढ़

गौ सेवा और रक्षा सरकार केवल कागजो पर ही कर सकती है ;- नितेश सोनी

छत्तीसगढ़ बेमेतरा /बेरला :- पूरे देश भर में भारी मात्रा में गौ तस्करी देखने को मिल रहा है तो वही बेहत दुख की बात है कि छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानों पर ट्रकों में गौ वंश भरकर तस्करी के लिए लेकर जाती है जिसका छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, बेरला,रायपुर, धमतरी तथा अन्य क्षेत्रो के बजरंगी व गौ रक्षक गौ वंश से भरी ट्रकों को पकड़कर छत्तीसगढ़ सरकार को कई बार सबूत दे चुकी है व पुलिस व बेमेतरा जिले में पुलिस टीम भी कई बार गौ वंश तस्कर की गाड़ी पकड़ी है जिसके बाद भी तस्करी बंद तो दूर थोड़ी भी नियंत्रण होने का नाम नही तो वही बेमेतरा बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने छत्तीसगढ़ सरकार की नींदा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब बेमेतरा जिले के प्रत्येक गांव से भी अब रात के समय गौ वंश ट्रकों में भरकर ले जाती है जिसका हमने गौ वंश सहित गाड़ी भी पकड़ी है व पुलिस टीम की सुरक्षा भी मिलती है व काफी दिनों से अब फिर गौ तस्करी बेमेतरा जिले में चालू हो गयी कुछ दिनों से मुझे आधी रात को काफी फोन कॉल आरहे है कि आपके क्षेत्र से गौ वंश तस्करी के लिए गाड़ी निकली है मतलब हमारे नाक के नीचे से गौ वंश तस्करी जोरो से चल रही है और सरकार मात्र कागजो पर ही लिख सकती है कि गौ वंश की सुरक्षा व्यवस्था है पर यही अगर जमीनी स्तर पर हो तो शायद गौ तस्करों की हिम्मत नही होगी गौ वंश ट्रक में भरकर तस्करी करने की

Related Articles

Back to top button