छत्तीसगढ़
रितेश पटेल बने प्रदेश उपाध्यक्ष
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज की बैठक रायपुर स्थित पटेल विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे लाने समाज विकास में सहभागिता निभाने के उद्देश्य से युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए रितेश पटेल को युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ बनाया गया ।
साथ ही प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर रामकृष्ण पटेल शामपुर एवं कमलचंद पटेल पीपरा एवं कोंडागॉव जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के पद पर अशोक पटेल केरावाही को नियुक्त किया गया । कर्मचारी प्रकोष्ठ कोंडागॉव जिलाध्यक्ष के रूप में देशवति पटेल कोंडागॉव को नियुक्त गया साथ ही महिला प्रकोष्ठ में हेमलता कौशिक को भी प्रदेश में जगह मिली वहीं विनीता पटेल महिला प्रकोष्ठ की कोंडागॉव जिलाध्यक्ष बनी स्थानीय जनों ने दी बधाइयाँ ।