संसार रूपी सागर पार जाने के लिए श्रीरामचरितमानस ही दृढ़ नाव है
।। संसार रूपी सागर पार जाने के लिए श्रीरामचरितमानस ही दृढ़ नाव है ।।
।। कु. कीर्ति किशोरी ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। समीपस्थ ग्राम भगतपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण एवं प्रवचन का कार्यक्रम 14 मार्च से 23 मार्च तक समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संचालित है। कार्यक्रम के पंचम दिवस में बाल विदुषी कु. कीर्ति किशोरी मानस साक्षी झांसी उत्तर प्रदेश से पहुंची हुई है, उन्होंने संगीतमय अपने प्रवचन में बताया कि संसार रूपी सागर को कोई भी मनुष्य पार करना चाहते हैं तो, जिस तरह से सामान्य नदी में हमको नाव की आवश्यकता होती है उसी तरह से इस संसार रूपी सागर को पार करने के लिए श्रीरामचरितमानस रूपी नाव का अवलंबन हमारे जीवन में जरूरी है। और इस गांव का नाम ही भगतपुर, अर्थात यहां भगत लोग बसे हुए हैं और बहुत ही अच्छा आयोजन प्रतिवर्ष हो रहा है इससे अगर एक व्यक्ति भी श्रीरामचरितमानस का अवलंबन लेकरके अपने जीवन को सुधार लेता है तो एक व्यक्ति का जीवन नहीं बल्कि एक परिवार और एक परिवार से एक समाज और धीरे-धीरे एक क्षेत्र में सुधार आ सकता है। इसलिए यह आयोजन के सभी सदस्य साधुवाद एवं धन्यवाद के पात्र हैं।
बाल विदुषी कु. कीर्ति किशोरी मानस साक्षी जी ने अपने प्रवचन में बताया कि हमें रामचरितमानस रूपी महापुराण पंचमवेद एवं कलयुग के समस्त पापों को नष्ट करने वाले भगवान श्री रामचंद्रजी के अमृतमय कथा का चिंतन, मनन एवं श्रवण करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों में श्रीरामचरितमानस रूपी कलयुग के समस्त पापों को नष्ट कर देने वाले सदग्रंथ का अध्ययन करना चाहिए, चिंतन करना चाहिए, मनन करना चाहिए। भगतपुर के अखंड नवधा रामायण प्रवचन कार्यक्रम के पंचम दिवस में बलराम चंद्रवंशी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, रामफल चंद्रवंशी, डॉक्टर ईश्वरी चंद्रवंशी, भुवन चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, रामप्रसाद चंद्रवंशी, मिथिलेश चंद्रवंशी, हंतु चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, गंगाधर चंद्रवंशी, कलीराम चंद्रवंशी भगतपुर से एवम् गुहिरा चंद्राकर घोरपेंड्री, बल्लू चंद्राकर घोरपेंड्री, ओमयदु पीपर, नारायण चंद्रवंशी मोहतरा, मधु शर्मा कोलेगांव के साथ ही साथ भगतपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से बहुतायत मात्रा में श्रद्धालुगण एवं मातृशक्ति उपस्थित होकर कथा श्रवण कर रही है।
इस आयोजन से भगतपुर के साथ ही साथ पीपरमाटी, करीमाटी, मोहतरा, धनेली, रूसे, घोरपेंड्री, कोलेगांव आदि गांवो में भक्तिमय, श्रद्धामय वातावरण बना हुआ है। श्रीरामचरितमानस के संचालक ने बताया कि आगामी चार दिवस के लिए कु. कीर्ति किशोरी जी मानस विदुषी झांसी उत्तर प्रदेश के मधुर कथा का आयोजन होता रहेगा ।।