छत्तीसगढ़

राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर

राजस्व पखवाड़ा
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर
शिविर के लिए तिथियां निर्धारित
सबका संदेश,
जांजगीर- कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग-दर्शन में जिले की तहसीलों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। लोगो की सुविधा के लिए गावो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर आवेदन लेंगे। जारी आदेश के अनुसार सभी तहसीलदार शिविर के तिथि के पूर्व लबिंत प्रकरणों की सूची तैयार कर लेंगें। शिविर में बी-1 का पठन किया जाएगा एवं पंचनामा भी लिया जाएगा। बी-1 पठन के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो का दो दिवस के भीतर आनलाईन नामांतरण पंजी में प्रविष्टि करने के निर्देश दिये गये है। नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फौती, खाता रिकार्ड दुरूस्तीकरण, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण, नजूल भूमि का नवीनीकरण, डायवर्सन, भू-भाटक और बकाया राजस्व वसूली सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
राजस्व पखवाड़ा तीन चरणो में संपन्न होंगे –
राजस्व पखवाड़ा के प्रथम चरण आयोजन 15 से 31 मार्च तक किया जा रहा है। द्वितीय चरण 12 अप्रेल से 27 अपैल तक और तृतीय चरण 17 मई से 31 मई तक किया जाएगा।
दिनांक 19 मार्च को तहसील जांजगीर – बसंतपुर, लछनपुर, कुलिपोटा, जांजगीर, पिसौद, सेवई, धनेली, तहसील नवागढ़- चोरभठठी, बुडेना, हरदी हरि, दहिदा, बरगांव, खैरताल, पोडी, टुरी, तहसील बलौदा – सोनबरसा, छितापाली, बोकरेल, झार्रादीह, सुलताननार, नवगंवा, खोहा, औरईखुर्द, बैजलपुर, तहसील अकलतरा- अमलीपाली, करहीडीह, कटनई, महमदपुर, खटोला, झलमला, खिसोरा, तहसील पामगढ़- भैसों, सिर्री, चेऊडीह, तहसील शिवरीनारायण – गंगाजल, कटौद, तहसील चांपा – जगदल्ला, महुदा, चांपा, हथनेवरा, बालपुर, तहसील बम्हनीडीह – सांनाईडीह, सोनादह, बोरसी, देवरहा, तहसील सारागांव – अफरीद, संजयग्राम, झर्रा, हर्राभाठा, सोनियापाठ, तहसील नयाबाराद्वार – सरहर, भुरसीडीह, तंदुलडीह, तहसील सक्ती – जाजंग, डंगबोरा, पाली, बैलाचुंवा, जोंगरा, पनारी, आमापाली, तहसील जैजैपुर – दतौद, बर्रा, ठठारी, नंदेली, आमाकोनी, जैजैपुर, देवरधटा, घिवरा, नगारीडीह, पेंड्री, तहसील मालखरौदा – मोहंदिखुर्द, मोहन्दिकला, कर्रापाली, अमेराडिह, मालखरौदा, सरसकेला, किरारी, तहसील डभरा – सराईपाली, बाडादरहा, खैरमुडा, कोटमी, धुरकोट, बरतुंगा, घिंवरा, रामभांठा, गोबरा, तुरकापाली, दर्री, बारापीपर, गाडामोर, ठाकुरपाली, डभरा, ठनगन, खुरघट्टी, सकराली, पुरैनाबुढ़ा, बगरैल, पेण्डरूवां, चंद्रपुर, बिरहाभांठा, परसापाली, सपोस और ढेकुनाभांठा में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button