चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम आज अपने विधानसभा क्षेत्र के एक वृद्धा महिला का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र का किया दौरा
चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम आज अपने विधानसभा क्षेत्र के एक वृद्धा महिला का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र का किया दौरा
राजा ध्रुव ।जगदलपुर – चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा ग्राम पंचायत मोरटपाल पहुंच कर जाना ग्रामीणों का हाल चाल वहीं
विधायक राजमन बेंजाम ने पदयात्रा कर घर – घर जाकर जनता की परेशानियों को जाना और कुछ परेशानियों को तुरन्त निराकरण किया। ग्राम पंचायत मोरठपाल में पानी की समस्या हर घर की महिलाओं के द्वारा विधायक के सामने रखा गया । जिसमें सक्रियता दिखाते हुए विधायक ने जनपद सीईओ को बुलाकर तुरन्त निराकरण करने के निर्देश दिए।
कई वृद्ध महिलाओं एवं पुरुष को वृद्धा पेंशन को लेकर हो रही समस्या का निराकरण करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये। मोरठपाल के भालुगुड़ा पारा में ग्रामीण वासियों ने बिजली की समस्या को रखा गया जिसकी निराकरण हेतु ग्रामवासियों को आश्वाशन दिया ।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग, जिला महासचिव संतोष कश्यप,महासचिव श्रीमती रुकमणी कर्मा ,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,जावेत्री मिश्रा,जगबंधु ठाकुर ,संतोष कश्यप,राजेन्द्र बघेल,अभिषेक डेविड सुरेंद्र हौंडा,मनकू मुचाकी,मुन्ना बघेल,राजेन्द्र त्रिपाठी,सामेल नाग,नरसिंग सोनकर,मोहन,भागचंद,एवं अन्य कार्यक्रता उपस्थित रहे।