छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में जोन आयुक्त ने किया सघन दौरा, Zone Commissioner undertook intensive tour in Shivaji Nagar Zone

वार्ड में घूम-घूम कर समस्याओं से हुए अवगत
तेलहा नाला की सफाई के लिए दिए निर्देश

भिलाई नगर / कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों का प्रातः निरीक्षण कर रहे हैं! इसी अनुक्रम में शिवाजी नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े एवं उप अभियंता चंद्रकांत साहू के साथ गौतम नगर क्षेत्र का सघन दौरा किया । उन्होंने मोहल्ले का निरीक्षण करते हुए नाली सफाई, सड़क सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का जायजा लिया! कुछ स्थानों पर उन्हें नाली के ऊपर मलबा पड़ा मिला, मलबा डालने वाले व्यक्ति को बुलाकर मलबा हटवाया गया । उन्होंने जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पांडे को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह में एक दिन विशेष रूप से अभियान चलाकर इस प्रकार के मलबा को सड़क किनारे एवं नाली से हटवाकर जब्ती कराएं, इसके साथ ही जुर्माना की कार्रवाई करें । घर-घर नल कनेक्शन एवं पानी मिलने का निरीक्षण उन्होंने किया । गौतम नगर में पानी मिलने के बावजूद कई लोगों ने अपने घरों में मोटर पंप लगा रखा था । उन मोटर पंप को निकलवाया गया । ताकि पानी का प्रेशर सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में पहुंचे । मोटर पंप लगाने के कारण कई घरों में पानी का पर्याप्त प्रेशर नहीं पहुंच पाता है जिसके कारण कहीं ज्यादा और कहीं कम पानी आने की शिकायतें प्राप्त होती है । वही नाली के ऊपर नल कनेक्शन को देखकर जोन आयुक्त ने कहा कि अमृत मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है, इसके तहत नल कनेक्शन प्राप्त करें और योजना का लाभ उठावे । जोन आयुक्त ने तेलहा नाला का निरीक्षण करते हुए नाला के भीतर के मलबा एवं आसपास के कचरे को जेसीबी से हटवाने के निर्देश दिए । नाला की सफाई कुछ दिनों से मैनुअल की जा रही है! बड़ी मात्रा में मलबा को हटाने के लिए मशीन की सहायता से हटवाने के निर्देश दिए ताकि बारिश के दिनों में जल प्रवाह निरंतर बना रहे! श्री शर्मा ने क्षेत्र के सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया केयरटेकर को शौचालय के साथ ही आसपास की भी सफाई रखने के निर्देश दिए । पास के रहवासी द्वारा कचरा फैलाने पर रहवासी से कचरा हटवाया गया! गोधन न्याय योजना के तहत शिवाजी नगर जोन में वर्मी कंपोस्ट का नया शेड तैयार किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण कर एजेंसी को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । एसएलआरएम सेंटर में कचरे का सेग्रीगेशन एवं खाद निर्माण कार्य की प्रगति देखी । जोन आयुक्त प्रीति सिंह ने मॉर्निंग विजिट में आशादीप कॉलोनी में गोबर फैलाने वाले खटाल मालिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने वार्ड क्रमांक 23 जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट में सफाई का निरीक्षण किया । जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने कृष्णा नगर में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया और केयरटेकर द्वारा मास्क नहीं लगाने पर दंड स्वरूप उठक बैठक करवाया! अग्रहरि ने वार्ड 9 भेलवा तालाब की सफाई व्यवस्था देखी ।

 

Related Articles

Back to top button