छत्तीसगढ़

दामापुर प्रीमियर लिग का शानदार हुवा शुरूवात

दामापुर प्रीमियर लिग का शानदार हुआ शुरूवात

कुंडा प्रदीप रजक प्रीमियर लिग रात्रि कालीन मैच का कल शानदार ओपनिंग हुवा छेत्र में पहली बार इतनी बड़ी आयोजन को लेकर काफी उत्साह बनी रही ओ हायर सेकेंडरी स्कूल के शानदार मैदान में कल माँ भारती का पूजा अर्चना कर खेल प्रारम्भ हुवा कल उद्घाटन मैच में नवागढ़ छेत्र के जंगलपुर 11 के संग कोदवा 11का मैच रखा गया काफी रोमांचक मैच में बाजी नवागढ़ की टीम ने मारी और 8 रन से मैच जित ली खचाखच भीड़ में काफी उत्साह नजर आ रहा था आयोजन समिति के सदस्य अश्वनी यदु ने बताया की कल उद्घाटन होने के कारण सिर्फ एक ही मैच रखा गया था बांकी आज से तीन मैच खेला जायेगा उद्घाटन में अतिथि स्वरुप कुंडा के पूर्व सरपंच श्री सुरेंद्र छाबड़ा जी आनंद सिंह ठाकुर जी देवेंद्र गुप्ता जी बसंत बैस जी शिव गायकवाड़ जी मन्नू चंद्राकर जी शेखर चंद्राकर जी दामापुर सरपंच श्री सफीक खान जी अतरिया सरपंच श्री नरेश साहू जी उपसरपंच श्रीमति दुर्गा घृतलहरे जी प्रबंधक समिति दामापुर के प्रभारी भागीरथी चंद्राकर जी शिक्षक श्री राजपूत सर जी श्री अर्जुन यादव जी फिरोज खान जी दाऊ खान गणेश बनर्जी जी मनोहर बनर्जी जी एवं समस्त छेत्र वाशी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button