छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
युवा संगठन द्वारा दुर्ग ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ, Durg Trophy inaugurated by youth organization

दुर्ग / युवा संगठन द्वारा कराये जाये रहे जिला स्तरीय क्रिकेट महासंग्राम का उद्घाटन स्कूल ग्राउंड नगपुरा में मुख्यअतिथि क्षितिज चन्द्राकर प्रदेशअध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्षता जयंत देशमुख जी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस धर्मेश देशमुख जिला सचिव युवा कांग्रेस विशाल घुघवारे दीप सारस्वत पुरषोतम साहू कमल नारायण देशमुख एवं आयोजक समिति द्वारा किया गया। पहला मैच जेवरा सिरसा वर्सेस उमर्पोटी इलैवन हुआ जिंसमे उमर्पोटी की टीम आसानी से जीत हासिल किये। इस टूर्नामेंट में बहुत ही रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे है साथ ही साथ ग्रामीण खिलाड़ियों की हूनर प्रातिभा देखने को बखुबी मिल रहा है ।