छत्तीसगढ़

बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में सुविधाओं के लिए निविदा 22 तक

बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में सुविधाओं के लिए निविदा 22 तक
बिलासपुर 15 मार्च 2021/बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर (चकरभाठा) के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छः माह के लिए अस्थायी रूप से एयरपोर्ट में सेक्यूरिटी होल्ड एरिया एवं डिपार्च हाॅल में स्वल्पाहार, केफेटेरिया एवं आपरेटिंग टैक्सी सर्विस सुविधा के संचालन हेतु निर्धारित प्रारूप एवं शर्तों के अधीन निविदा 22 मार्च 2021 को दोपहर 02 बजे तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक फर्म या संस्था निर्धारित प्रारूप के साथ 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर के नाम से बनाकर प्रत्येक सेवा हेतु पृथक-पृथक बंद लिफाफा मंे आवेदन कार्यालय बिलासा देवी एयरपोर्ट बिलासपुर चकरभाठा में कार्यालयीन समय में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक अवकाश दिवस को छोड़कर जमा कर सकते हैं।
निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक शर्तें बिलासपुर जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। प्राप्त निविदा बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर चकरभाठा में 22 मार्च को शाम 04 बजे खोली जायेगी।

Related Articles

Back to top button