छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं सीईओ ने बिंजली डेम में बन रहे पर्यटन स्थल का किया अवलोकन

कलेक्टर एवं सीईओ ने बिंजली डेम में बन रहे पर्यटन स्थल का किया अवलोकन
कलेक्टर एवं सीईओ ने चलायी नाव, तलाशी संभावना
नारायणपुर 15 मार्च 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव सहित अन्य अधिकारियों ने आज सवेरे बिंजली डेम पहुंचकर वहां वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाया। बिंजली डेम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनायी जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वहां वाटर बोट, पैडल बोट एवं विभिन्न गतिविधियां शुरू की गयी है। कलेक्टर श्री साहू की विशेष पहल पर बिंजली डेम को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां हर उम्र के लोगों हेतु मनोरंजन की सुविधा मुहैय्या करायी गयी है। कलेक्टर श्री साहू ने अधिकारियों से इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए चर्चा की। इसके साथ ही कलेक्टर श्री साहू और सीईओ श्री देव ने बिंजली डेम में नाव चलाकर दूसरे कोने तक गये एवं इस क्षेत्र में और क्या बेहतर किया जा सकता है, इसकी संभावना तलाशी। इस अवसर पर एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग, फागेश सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, उपसंचालक पशु श्री पड़ौती के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button