छत्तीसगढ़
नहाते वक्त महिला का ड्राइवर ने वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- एक युवक ने नहाते वक्तमहिला का पहले तो वीडियो बना लिया। फिर उसे दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और करीब दो सालों तक दुष्कर्म किया। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जब यह बात अपने पति को बताई तो सारा मामला सामने आया। पति और महिला की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक इसी महिला के यहां ड्राइवरी करता था।
पति की गैरमौजूदगी में रहता था घर में, बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बनाया
- जानकारी के मुताबिक, सरकंडा निवासी एक महिला के यहां रवि कौशिक ड्राइवरी का काम करता था। जिसके चलते उसका घर में भी आना-जाना था। महिला के पति की गैरमौजूदगी में भी आरोपी रवि घर में रहता था। आरोप है कि करीब दो साल पहले रवि ने महिला का बाथरूम में नहाते समय वीडियो बना लिया। फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। वीडियो वायरल होने की धमकी से महिला डरकर चुप हो गई
- हालांकि बार-बार की धमकी और दुष्कर्म के लिए दबाव डालने से महिला तंग आ गई। इसके बाद उसने सारी जानकारी अपने पति को दी। लोकलाज के भय से पति-पत्नी ने मामला भी सिटी कोतवाली में दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी रवि कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117