इस साल दुर्ग की जनता को मिलेगी 71 करोउ़ के विकास कार्यों की सौगात, This year the people of the fort will get the gift of development work of 71 crores

Óनिगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
दुर्ग / विधानसभा चुनाव के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर शहर की जनता को फिर से मूलभूत सुविधा के साथ ही ब्रिज निर्माण व सड़क व नाली एवं प्रकाश के स्वरुप के रुप में एक बड़ी सौगात इस माह विधायक अरुण वोरा के प्रयास से 70ण्86 करोड़ की राशि से मिलने जा रही है जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शुभारंभ कराया जाएगा। जिसमें दुर्ग.भिलाई की सीमा पर जेल तिराहा के पास रेलवे क्रासिंग से जनता को समय और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। अब ओवरब्रिज निर्माण से लोगों को स्कूलए अस्पताल सहित जिला मुख्यालय पहुंचने में ना सिर्फ आवागमन में सुविधा होगी अपितु समय की भी बचत होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा 41 करोड़ की लागत से 37 पिल्लरों पर पूरा स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है जिसमें 35 लाख से प्रकाश व्यवस्था की गई है। जिसमें कुल 80 पोल में 120 स्ट्रीट लाइट 90 वॉट व 8 फ्लट लाईट 50 वॉट से लाईट लगाई गई है। संपूर्ण ब्रिज जगमगा रहा है साथ ही 6 करोड़ की राशि से बोरसी.रुआबांधा सड़क डामरीकरण का कार्य एवं निकाय मंत्री व प्रमुख अभियंता से बात कर नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकता के निदान हेतु सड़कए नाला.नाली के लिए 14वें वित्त से स्वीकृत कराई गई बड़ी राशि 18ण्86 करोड़ से पटरीपार क्षेत्र एवं निगम के बाहरी वार्ड एवं गौरवपथ व 5 करोड़ की राशि से शहरी क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा। विधायक वोरा ने लोनिवि ब्रिज विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि अतिशीघ्र कार्यो को नागरिकों को समर्पित किया जाएगा जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जल्द ही पूर्ण कार्यों का लोकार्पण एवं अप्रारंभ कार्यों का शुभारंभ कराया जाएगा।