छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बाबा ताजुद्दीन का दरबारी शाही संदल 17 को, Baba Tajuddin’s court Shahi Sandal on 17
भिलाई / हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैहि का दरबारी शाही संदल 17 मार्च बुधवार की शाम निकाला जाएगा। ताज दरबार जीई रोड साक्षरता चौक कैम्प-1 की अध्यक्ष बदरुन्निसा ताजी ने बताया कि इस रोज शाम 4 बजे शाही संदल निकाला जाएगा । इसके बाद रात में फातिहा ख्वानी व आम लंगर होगा। उन्होंने बाबा ताजुद्दीन के आशिकों से इस आयोजन में शिरकत की अपील की है ।