छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद विजय बघेल ने टीकाकरण केंन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण, MP Vijay Baghel conducted surprise inspection of vaccination centers

टीकाकरण के बाद लोंगों ने कहा-नही हो रही है कोई दिक्कत
भिलाई /  टीकाकरण के बाद नही हो रही है कोई दिक्कत। टीका लगवाने वाले लोंगों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को दी है यह जानकारी। संासद श्री बघेल ने आज कोविड-19 के टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहा की व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने पहुँचे लोंगों से केन्द्र में स्थित व्यवस्थाओं तथा टीकाकरण के प्रभाव के बारे में भी जानकरी ली। इसी दौरान टीका लगवाने वाले लोंगों ने चर्चा में उन्हेंं बताया कि टीकाकरण से अभी कोई दिक्कत नही हो रही है। उन्होंने डयूटी पर उपस्थित चिकित्सकों से टीकाकरण के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के बाद टीकाकरण की व्यवस्था पर संतोश जाहिर किया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देष के सभी सांसदो को अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेषन की प्रगति तथा टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन करने को कहा है। इसके तहत सभी सांसद टीकाकरण केन्द्रों में पहुँचकर पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे है।
कोविड-19 की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए पूरे देष में वैक्सीनेषन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और सब से महत्वपूर्ण बात है कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए देष में  निर्मित वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं वैक्सीनेषन के पूरे काम और प्रगति की निगरानी कर रहे है। सांसद श्री विजय बघेल टीकाकरण केन्द्रो की व्यवस्थाओं का जायजा लेने दुर्ग ओैर भिलाई के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर गये। उन्होंने लाल बहादुर षास्त्री षासकीय अस्पताल सुपेला, हेल्थ एंड वेलनेष सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहका भिलाई, जिला अस्पताल दुर्ग, टीकाकरण केन्द्र आयुर्वेदिक अस्पताल चिखली दुर्ग में आकस्मिक रूप से पहुँचकर वहॉ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने टीकाकरण केन्द्रों में उपलब्ध वैक्सीन तथा व्यवस्थाओं के बारे में वहा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से जानकारी ली। इस दौरान वे टीकाकरण वार्ड वेटिंग रूम तथा अन्य विभिन्न वार्डों में गये और व्यवस्थाओं को देखा। षासकीय अस्पताल सुपेला में डॉ. ए.के. नागदेवे ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि इस केन्द्र पर प्रतिदिन 200 लोंगों का टीकाकरण किया जा रहा है। फरवरी माह से टीकाकरण षुरू हो गया है। रजिस्टेऊषन के आधे घंटे के भीतर लोगों को टीका लग रहा है। टीका लगाने के बाद लोंगों को वही आधे घंटे तक वेटिंग हाल में रखकर उनके स्वास्थ्य के स्थिति की निगरानी की जाती है। डॉ नागदेवे ने बताया कि लोग स्वस्फूर्त होकर टीकाकरण के लिए स्वयं अस्पताल पहुँच रहे है। सांसद श्री बघेल ने इस दौरान सुपेला अस्पताल में कोविड-1के टेस्टिंग की व्यवस्था का भी प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने टेस्टिंग कराने पहुँचे लोगों से भी बातचीत की। उन्होनें डॉ. से वहॉ अधिक भीड़ होने के बारे में भी जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि सुपेला क्षेत्र में अभी अधिक से अधिक लोग कोरोना की टेस्टिंग कराने के लिए पहुँच  रहे है। सांसद श्री बघेल ने जांच के लिए अस्पताल पहुँचने वाले लोंगों के बैठने तथा वाहन पॉर्किंग की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहका में ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. पुश्पांजु ने सांसद विजय बघेल को बताया कि इस अस्पताल में टेंस्टिंग भी की जा रही है और टेंस्टिंग में कोविड-19 के नये संक्रमिंत भी मिल रहे है। लेकिन अस्पताल में प्रतिदिन सैनेटाईजेषन नही किया जाता। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अपने स्तर पर सैनिटाजेषन कराया जाता है। इस पर सांसद विजय बघेल ने वही से तत्काल नगर निगम के आयुक्त से बातचीत की तथा लोंगों के जीवन के सुरक्षा के लिए अस्पताल में प्रतिदिन सैनेटाईजेषन की व्यवस्था करने को कहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहका में भी प्रतिदिन 100 लोंगों टीकाकरण किया जा रहा है। इस अस्पताल में जनवरी माह से अभी तक 11 नये संक्रमिंत मिल चुके है जिसके बाद यहॉ लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने, दूरी बनाए रखने इत्यादि गाइड लाईन का आवष्यक रूप से पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा।

Related Articles

Back to top button