छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई-3 के 220 केवी सब स्टेशन में चला मेन्टेनेंस

पखवाड़े भर पहले ब्लास्ट के चलते आई थी खराबी

पांच घंटे तक बाधित रही दस जिलों की बिजली

भिलाई। सुबह से दोपहर तक लगातार पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से दुर्ग व बस्तर संभाग के दस जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बिजली कंपनी भिलाई-3 के 220 केवी सब स्टेशन में चले मेन्टेेंनेंस के लिए बिजली आपूर्त बंद कर दी गई थी। पखवाड़े भर पहले यहां करेंट ट्रांसफार्मर (सीटी) में हुए विस्फोट के बाद तकनीकी दिक्कत बनी हुई थी।

बिजली कंपनी के भिलाई-3 स्थित अति उच्च क्षमता वाले 220 केवी सब स्टेशन में बीते 10 मई को सीटी में हुए विस्फोट से आई तकनीकी खराबी को दूर करने शनिवार को शट डाउन लिया गया। इस वजह से प्रदेश के 10 जिलों में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच बिजली आपूर्ति बाधित रही। लोड मेंटेन करने औद्योगिक क्षेत्र भिलाई सहित टेड़ेसरा, रसमड़ा स्थित सारे उद्योगों की बिजली पूरी तरह से बंद रही। वहीं कृषि पंप की लाइन को भी बंद रखा गया। आवश्यकता के अनुसार कहीं-कहीं पर घरेलू बिजली भी बंद रखी गई। भिलाई-दुर्ग शहर में ही कई जगह इस दौरान बिजली बंद रही। जिन 10 जिलों में आज बिजली आपूर्ति प्रभावित रही उसमें दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद व राजनांदगांव सहित बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर शामिल है।

ज्ञातव्य हो कि 10 मई को रात 10 बजे के आसपास भिलाई-3 के 220 केवी सब स्टेशन में स्थित लगभग 50 साल पुराने करेंट ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया था। इसके चलते करीब सवा घंटे तक दुर्ग, राजनांदगांव व बालोद जिले के अलावा रायपुर जिले का कुछ हिस्सा और पूरे बस्तर संभाग में ब्लेक आउट की स्थिति बनी थी। आनन-फानन में दो घंटे के भीतर दूसरे करेंट ट्रांसफार्मर में लोड देकर बिजली चालू कर दी गई। फिर अगले दिन तात्कालीन व्यवस्था के रहत नया करेंट ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। यह उपकरण शुरू तो हो गया, लेकिन विस्फोट के चलते इसी सब स्टेशन के मेन लाइन पर लगा कनेक्टिंग राड जिससे होकर सप्लाई ट्रांसफार्मर तक पहुंच रही थी, वह लगातार हीट हो रहा था। इसके अलावा आइसोलेटर में भी खराबी आ गई थी। इन दोनों को नहीं बदलने की स्थिति में ट्रांसफार्मर का सिस्टम कभी भी बैठ सकता था। इस स्थिति में दस जिलों को फिर से ब्लेक आउट का सामना करना पड़ सकता था। इस दिक्कत को दूर करने आज शट डाउन लेकर मेन्टेनेस किया गया।

बिजली आपर्ति प्रभावित रहने से आज भिलाई-दुर्ग में शहर से लेकर गांव में आम जनजीवन हलाकान रहा। भीषण गर्मी के चलते छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमारों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा। भिलाई के कुरुद, छावनी, हथखोज व इंजीनियरिंग पार्क उपकेन्द्र की बिजली पांच घंटे तक बंद रहने से उद्योगों को काम बंद की स्थिति बनी रही।

Related Articles

Back to top button