मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी की कार्रवाई जारी,

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी की कार्रवाई जारी,
नगरपालिका सक्ती में 1454 लोगों के खिलाफ 1.45 लाख रुपए का जुर्माना,
जांजगीर-चांपा,12 मार्च, 2021/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर कोविड-19, के संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहने वालों के विरुद्ध जिले भर में चालानी की कार्रवाई की जा रही है ।
इस क्रम में सक्ति नगर पालिका द्वारा 8 मार्च तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 1454 लोगों के विरुद्ध चालानी की कार्रवाई करते हुए 1,45,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसी प्रकार नगर पंचायत सारागांव द्वारा 591 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 51,345 रूपए की वसूली की गई। चांपा नगर पालिका के अंतर्गत 731 मास्क नहीं पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई और 96,100 रूपए की वसूली की गई।
कार्रवाई नगरीय निकाय, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, 2 गज की दूरी और हाथों की नियमित स्वच्छता जरुरी है। जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड-19, प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करें।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।