छत्तीसगढ़

नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम महिला सांसद श्रद्धे मिनी माता जी की जयंती पर उन्हें शत – शत नमन – शिव वर्मा

राजनांदगांव से नीलकंठ की रिपोर्ट

राजनांदगांव / जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कह की छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद कर्मठ समाज सेविका एवं महिला अधिकारों हेतु समर्पित मिनी माता जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हैं। मिनी माता जी सामाजिक उत्थान एवं मानवता की सेवा कर उन्हो ने समाज में अलरव जगाने का कार्य किया है। नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रथम महिला सांसद जिन्होंने समाज का पिछड़ापन दूर करने एवं महिला अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली व्यक्तित्व। जिनका जन्म आसाम प्रांत के न गांव जिले मैं 13 मार्च 1993 को हुआ है। मिनीमाता जी को करुणा के सागर तथा दया के सागर भी कहा जाता है। छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद छत्तीसगढ़ राज्य की स्वप् द्ष्टा कर्मठ समाज सेविका मिनीमाता जी को जयंती पर हम सब नमन करते हैं। समाज मे व्याप्त छुआछूत गरीबी अशिक्षा तथा पिछड़ापन दूर करने के लिए मिनीमाता ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। नारी शिक्षा, मजदूरों के उत्थान के लिए काम करने के साथ साथ उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ समाज से संसद तक अपनी आवाज को बुलंद किया छत्तीसगढ़ में कृषि तथा सिंचाई के लिए हंस देव बांध परियोजना भी उन्हीं की दूर दृष्टि का परिणाम है। भिलाई इस्पात संयंत्र मैं स्थानीय लोगों को रोजगार और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा मैं आज भी उन्हें याद किया जाता है हम सब ऐसे व्यक्ति पर गर्व करते हैं। वर्मा ने मिनी माता की जयंती पर हम सबको उनके आदर्शों को एवं उनके द्वारा दिए गए संदेश को जन जन तक पहुंचाना साथ ही उनके आदर्शों पर चलना हम सबके लिए अति आवश्यक है उन्हें बार-बार याद करने से हमारा मन भी प्रफुल्लित रहता है। जय सतनाम, जय सतनाम जय गुरु घासीदास बाबा ।

Related Articles

Back to top button