सर्विस जोन में महिला दिवस का आयोजन, Women’s Day organized in the service zone
भिलाई / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 8 मार्च, 2021 को सेल-बीएसपी के सर्विस जोन में काम करने वाली सभी महिला अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस एन आबिदी, सीजीएम इंचार्ज (सर्विसेस्) ने कहा कि यह गर्व की बात है कि सेल में एक महिला अध्यक्ष है। संगठन में स्वामित्व की संस्कृति विकसित करने में महिला सशक्तीकरण की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं खुद में प्रेरणा का स्रोत रही हैं और हम हमेशा महिलाओं को चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित वी के श्रीवास्तव, सीजीएम (ईएमडी), श्रीमती के ललिता, महाप्रबंधक (सीएमडी) और के श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (सीसीडब्ल्यू) ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए महिला कर्मचारियों को हर राह में अग्रणी बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुश्री बोनीया मुखर्जी जीएम (ईएमडी) ने जोन की महिला कर्मचारियों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए स्वागत करते हुए कहा कि कैसे कोरोना महामारी ने सभी मनुष्यों को समान साबित कर दिया है और बड़ी जिम्मेदारी के साथ घर के अंदर और बाहर हर व्यक्ति को हर तरह का काम करने को प्रेरित किया है। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुधा रानी दाश, सीनियर मैनेजर और श्रीमती कोमल मेहरा, सीनियर मैनेजर (सीसी-वक्र्स) द्वारा मनोरंजक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीना राठौर, महाप्रबंधक (सीएमडी) ने किया और अंत में, आभार प्रदर्शन श्रीमती रचना रंजन, सीनियर मैनेजर (सीसीडब्ल्यू) ने किया।