नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति स्तरीय कार्यशाला संपन्न, City Official Language Implementation Committee level workshop concluded
भिलाई / भिलाई इस्पा्त संयंत्र में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग द्वारा नराकास स्तरीय ‘तिमाही रिपोर्ट भरने वाले कार्मिकों हेतु कार्यशाला एवं नराकास मूल्यांकन उप समिति द्वारा अनुशंसित संस्थानों/कार्मिकों का पुरस्कार वितरण का आयोजन मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रथम तल सभागार में संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन भिलाई इस्पात संयंत्र थे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय बेदी, मुख्य महाप्रबंधक मर्चेंट मिल एवं वायर रॉड मिल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजुल दत्ता, वरीय निवासी लेखा परीक्षक, वाणिज्यिक लेखापरीक्षा भिलाई उपस्थित रहे। कार्यशाला में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्रीय सरकार के संस्थान, बैंक व बीमा आदि से कुल 48 संस्थानों से 51 प्रतिभागीगण एवं पुरस्कार विजेता सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से सुरेश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) भिलाई इस्पात संयंत्र ने सर्वप्रथम पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी एवं कहा कि कोरोनाकाल के कठिन समय में भी प्रत्येक संस्थान का निरीक्षण किया गया, वह सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मूल्यांकन किसी क्षेत्र के लिए एक अवसर प्रदान करती है। अपने संदेश को दूसरों तक हिंदी के द्वारा सरलता एवं सुगमता से पहुँचाया जा सकता है। पुरस्कार क्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक नराकास स्तरीय राजभाषा पुरस्कारों हेतु समस्त 48 सदस्य संस्थानों का निरीक्षण कर मूल्यांकन करने वाले नराकास मूल्यांकन उप समिति के अध्यक्ष राजुल दत्ता वरीय निवासी लेखापरीक्षक, वाणिज्यिक लेखापरीक्षा (इस्पात), भिलाई सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क-प्रशासन) एवं राजभाषा प्रभारी, छगन लाल नागवंशी, राजभाषा अधिकारी, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, भिलाई, श्रीमती भावना चाँदवानी, उप प्रबंधक, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कं. लिमिटेड, मंडल कार्यालय भिलाई एवं श्रीमती प्रतीका गार्गव साकल्ले, हिंदी अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, सेक्टर-10, भिलाई, तथा भिलाई इस्पात संयंत्र को सम्मानित किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र को राजभाषा के मार्गदर्शक के रूप में ‘राजभाषा शिखर पुरस्कारÓ प्रदत्त किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अजय बेदी, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल एवं वायर रॉड मिल) एवं विशिष्ट अतिथि राजुल दत्ता, वरीय निवासी लेखापरीक्षक, वाणिज्यिक लेखापरीक्षा (इस्पात), भिलाई ने भी सभा को संबोधित किया। पुरस्कार के द्वितीय क्रम में कार्यक्रम में 28 अगस्त 2020 को आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई जिनमें प्रथम पुरस्कार मोहनीश अंबादे, बैंक ऑफ बड़ौदा, भिलाई, द्वितीय पुरस्कार प्रशांत कुमार साहू, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, भिलाई एवं तृतीय पुरस्कार प्रवीण शर्मा, भारतीय डाक विभाग भिलाई को दिया गया, प्रोत्साहन पुरस्कार सुश्री पारूल मेश्राम, यूको बैंक भिलाई एवं दीपक तोमर, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, भिलाई को दिया गया। पुरस्कार के तृतीय क्रम में समिति संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों को Óराजभाषा विशिष्टो सेवा सम्मानÓ प्रदान किया गया, जिसमें भारतीय खाद्य निगम, दुर्ग से सुश्री प्रियंका सिंह, सहायक श्रेणी-2, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, दुर्ग से लिकेश्वर साहू, क्षेत्र अन्वेषक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भिलाई से श्रीमती प्रतिमा होरो, अधिकारी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भिलाई से एस के श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक, दि ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दुर्ग से योगेश कुमार गुप्ता, सहायक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भिलाई से मनीष सिंह चंदेल, लिपिक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मेड़ेसरा दुर्ग से ए. जगन्नाथ राव, वरिष्ठ महाप्रबंधक, वाणिज्यिक लेखापरीक्षा (इस्पात), भिलाई से सुखेंदु दास, वरीय लेखापरीक्षक, भिलाई इस्पात संयंत्र से पी एन पाठक, सहायक महाप्रबंधक, नंदिनी खदान को पुरस्कृत किया गया।