छत्तीसगढ़

चंद्राकर युवा कल्याण समिति भागवत के शरण में ।।

।। चंद्राकर युवा कल्याण समिति भागवत के शरण में ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ गायत्री प्रज्ञापीठ रापा, पेंड्रीकला में विगत 4 मार्च से श्री रामावतार चंद्राकर श्रीमती विद्यादेवी चंद्राकर के विनियावत श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है।
जिसके व्यास गादी पर विराजित है प. मेघमणि शर्मा कोलेगांव। आमंत्रण स्वीकार कर चंद्राकर युवा कल्याण समिति जिला कबीरधाम के समस्त सदस्यों ने श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ के विश्राम दिवस में व्यासपीठ में बैठे प. मेघमणि शर्मा से आशीर्वाद ग्रहण कर समिति के माध्यम से क्षेत्र में किए जा रहे जनसेवा में शुभ अवसर तथा सेवा के समय में वृद्धि को लेकर समस्त पदाधिकारियों ने व्यासपीठ से मनोकामना व्यक्त की। उपस्थित समिति के सदस्यों में से यशवंत चंद्राकर संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष, कलीराम चंद्राकर संरक्षक, जलेश चंद्राकर अध्यक्ष, दीपक चंद्राकर मीडिया प्रभारी, शंभू चंद्राकर व्यवस्थापक, उद्धव चंद्राकर, पिंटू चंद्राकर, कोमल चंद्राकर, महावीर चंद्राकर, रोशन चंद्राकर सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। व्यासपीठ में बैठे विराजित पं. मेघमणि शर्मा ने चंद्राकर युवा कल्याण समिति को उनके जनसेवा भरी पहल पूरे जिला कबीरधाम में किए जा रहे हैं, जिसे सुनकर प्रभावित होकर उनके समिति के अखंडता एवं लंबे समय तक एकलक्ष्य एकविचार से चलकर जन जन तक, पशु पक्षी, पेड़ पौधों का भी सेवा करने का आशीर्वाद दिया ।।

Related Articles

Back to top button