झीरम कांड के शहीदों को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने झीरम कांड की छटवी बर्शी पे शहीद हुए कांग्रेस के नेताओ शहीद महेंद्र कर्मा, शहीद नन्दकुमार पटेल, शहीद उदय मुदलियार, शहीद दिनेश पटेल सहित शहीद हुए समस्त कांग्रेस के नेताओ पुलिस कर्मियों सुरक्षा जवानों को नम आंखों से श्रधांजलि अर्पित की इस अवसर पे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि घोष ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि झीरम कांड में कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व को खो दिया था और उसके बाद से लगातार उनके दिखाए मार्ग पे चलकर आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्ता हासिल की है और छतीसगढ़ के मुखिया भुपेश बघेल जी ने झीरम कांड के जांच हेतु sit का भी गठन कर दिया है और जांच के बाद इसमे शामिल लोगों जल्द ही बेनकाब होंगे और झीरम का सच जनता के सामने जरूर आएगा आज झीरम की छटवी बर्शी पे उन्हें नम आंखों से अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते है लेकिन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब झीरम के गुनहगार जेल की सलाखों के पीछे होंगे इस अवसर पे विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव वेदवती पोयाम, ब्लाक अध्यक्ष बिरस साहू, बुधराम नेताम, जिला प्रवक्ता तरुण गोलछा, पार्षद सुरेश पटले, गीता गुप्ता, उमेश साहू,तुला पोयाम, ब्रम्हालाल मरकाम, लखु पोयाम, रवि सेठिया, युवा कांग्रेस कार्य जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, दशरथ नेताम, तरुण देवांगन, बब्बू दहिया, रितेश गोयल, पारस गोस्वामी, नारायणपुर विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, सुब्रत राय, सुकुमार शाह, चंचला विश्वास, पूजा शाह, जनपद सदस्य नन्दकुमार पटेल, सुकमु कोर्राम, हीरा दीवान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।