छत्तीसगढ़
थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
♦️ रास्ता रोककर लूट करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
♦️ घटना के 24 घंटे के भीतर सरकंडा पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
♦️ आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मशरूका मोबाईल, सोने का लॉकेट, नगदी किया गया जप्त ।
♦️ प्रकरण में 02 आरोपी सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार, एक अन्य नाबालिक है फरार।
♦️ लूट करनेवाले हो जाए सावधान, होगी गंभीर धाराओं में कार्यवाही
नाम आरोपी
- मॉर्टिन उर्फ सुरज सिंह ठाकुर पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी अटल आवास अशोक नगर।
- अप्सा खान पिता सज्जाद हुसैन उम्र 18 वर्ष निवासी दयालबंद नारियलकोठी अटल आवास थाना कोतवाली।
- विधि से सघर्षरत् 2 नाबालिक।