छत्तीसगढ़

Today Gold Price : सोने के भाव में आज फिर आयी गिरावट…, Today Gold Price: Gold prices fall again today.

रायपुर / सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 45,890.0 रहा । कल की तुलना में सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 69,040.0 रुपये रहा। कल रायपुर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 45,890.0 रुपये और चांदी का भाव 69,040.0 रुपये था। रायपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 42,066.0 रुपये रहा। ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है ।

Related Articles

Back to top button