Uncategorized

बोड़ला ब्लाँक के बोदा 03 में तीन दिवसीय राज्य स्तर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन



कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के बोदा 03 में तीन दिवसीय राज्य स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में कई टीम ने लिया भाग आयोजक समिति के मिली जानकारी के अनुसार प्रथम ईनाम 14000 हजार,दूसर7000 हजार,तिसरा 4000हजार,चौथा को 3000 से विजय टीम को सम्मानित किया जाएगाँ,इस अवसर पर आयोजक समिति के प्रीतम मेरावी सरपंच,कलीराम मेरावी सचिव,चैनसिंह मेरावी,भोला ध्रुवे,खेलन मेरावी,प्रीत मेरावी,तिलक मेरावी सहित ग्राम वासी के कई लोगों सामिल रहे।

जीवन यादव 09131305298

Related Articles

Back to top button