छत्तीसगढ़

शिक्षकों का तीन दिवसीय कार्यशाला कोंडागांव में आयोजित

कोंडागांव 06 मार्च/सबका संदेश।
प्राथमिक एवं माध्यमिक बच्चों में शिक्षा का विकास के लिए स्व प्रेरित नवाचारी शिक्षकों का  विकासखंड स्तरीय विषय वार प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी  बनाया गया है। जिनका तीन दिवसीय सहायक शिक्षक सामग्री निर्माण सह कार्यशाला का आयोजन 5 से 7 मार्च को विकासखंड स्रोत केंद्र  कोंडागांव में चलेगा। कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा एवं महेंद्र पांडे जिला मिशन समन्वयक  के दिशा निर्देश मैं  आयोजित हुआ। जिसमें  विषयवार पांच पांच नवाचारी शिक्षकों का चयन कर सहायक  शिक्षण सामग्री का निर्माण स्थानीय उपलब्धता के आधार पर वेस्ट से बेस्ट थीम पर शिक्षकों द्वारा गणित विज्ञान हिंदी अंग्रेजी संस्कृत सामाजिक विज्ञान विषय के लिए बेहतर सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण किया गया इसी मॉडल पर अब आगे संकुल एवं विद्यालय स्तर पर प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी गठन कर शिक्षण सामग्री निर्माण किया जाएगा ,जिसका उपयोग बच्चों को रोचक एवं गतिविधि आधारित उपचारात्मक शिक्षण के लिए किया जा सकेगा। साथ ही अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों को विद्यालय में के अलावा उनके घरों में माताओं के द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने  विकासखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को स्रोत केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में आज अलग-अलग  दो  पालियो में प्रशिक्षण माधुरी सोम एवं भारती ठाकुर द्वारा दिया गया। पीएलसी टीम में  विषय विशेषज्ञ सत्य प्रकाश पांडे शिवचरण, हीरालाल, सुरेंद्र, नरेंद्र जैन, परमानंद पटेल, मदन सोनेवरा, चंद्रशेख, हेमदत्तेश्वर पटेल , चरण सिंह ,सौरभ नारायण ठाकुर शामिल रहेे।

http://sabkasandesh.com/archives/102740

http://sabkasandesh.com/archives/102280

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button