कुशाभाऊ ठाकरे भवन में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, International Women’s Day will be celebrated in Kushabhau Thackeray Bhavan
दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू द्वारा समिति की बैठक लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा बनायें । 8 मार्च को होने वाले महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मान एवं कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। इसके लिए महिला संगठनों, एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना एवं स्थल में आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा किया गया । बैठक में पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, श्रीमती हेमा शर्मा, बिजयेन्द्र भारद्वाज, एल्डरमेन अजय गुप्ता, श्रीमती रत्ना नारमदेव, विभाग प्रभारी योगेश सूरे उपस्थित थे । 8 मार्च को होने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन को देखते हुये आयुक्त हरेश मंडावी ने कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है । इसके अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पेयजल, जलपान की व्यवस्था, प्रकाश, माईक की व्यवस्था, कुर्सी टेबल, अन्य सामग्री की व्यवस्था, अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, बुके, फूलमाला आदि, साफ-सफाई, आमंत्रण पत्र का वितरण सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था से अन्य आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया गया है ।