
कोण्डागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागांव के मसोरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम हुए एक गंभीर सड़क दुर्घटना में दंतेवाड़ा में पदस्थ एक आरक्षक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वाहन क्रमांक CG 18 J 9414 में सवार होकर आरक्षक परमेश्वर ध्रुव दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे। तभी कोंडागांव से कुछ दूरी पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम मसोरा के पास पेट्रोल लेने एक बाईक क्रमांक CG 04 MH 0514 का चालक अचानक पेट्रोल पंप की ओर मुड़ गया, जिससे बाइक के पीछे आ रहे पिकअप के चालक ने बाईक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप का हैंडब्रेक लगा दिया और पिकअप मौके पर ही घुमकर खडी हो गई और पिकअप वाहन में सवार आरक्षक को गंभीर रूप से चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई और वही बाईक सवार को हल्की चोट लगी है, जिसे जिला कोंडागांव जिला हॉस्पिटल में भर्ती करा इलाज किया गया।
http://sabkasandesh.com/archives/89840