छत्तीसगढ़

नेहरू युवा केंद्र ने ३ दिवसीय युवा नेतृत्य एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन जोरा में किआ

नेहरू युवा केंद्र ने ३ दिवसीय युवा नेतृत्य एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन जोरा में किआ

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर-नेहरू युवा केंद्र रायपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र जोरा, विकासखंड धरसींवा में 24 से 26 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में तीन जिलों; रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार से 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।


व्यापक रूप से देखा गया है कि युवाओं को जब भी नेतृत्व के बुनियादी गुणों से सशक्त किया जाता है, वे गांव एवं अपने समुदाय के हालात सुधारने की जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वाह करते हैं, साथ ही अपने ग्राम समुदायों के विकास के लिए उत्प्रेरक अभिकर्ताओं के रूप में काम करते हैं। यह कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को साथ मिलकर, अपने अनुभव साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने तथा समुदाय कल्याण एवं

 

विकास गतिविधियां प्रारंभ करने का अवसर प्रदान करता है।
इसी पृष्ठभूमि के आधार पर इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है की युवाओं की नेतृत्व संभालने के लिए उनकी क्षमताओं का वर्धन करना ताकि वे एक सार्थक जीवन हेतु दूसरों की सहायता करने के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। इसी के साथ सशक्त चरित्र, स्वअनुशासन, एकता, सकारात्मक सोच राष्ट्र के प्रतिबद्धता की भावना लाना और राष्ट्र निर्माण के संदेश को प्रचारित करने की सशक्त इच्छा लाना है।
नेहरू युवा केंद्र रायपुर के जिला युवा समन्वयक अर्पित तिवारी ने बताया की इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में राट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक उपस्तिथ प्रतिभागिओं को कौशल विकास, जन जागरूकता, प्रशासनिक वातिविधियों, स्वानुशासन, राष्ट्रीयता, सकारात्मक सोच इत्यादि विषयों पर चर्चा करेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, राजेश ध्रुव जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुआ बताया की जीवन में अनुसाशन बेहद ज़रूरी है। बिना अनुसाशन के व्यक्ति सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देते बताया की किसी भी राष्ट्र का निर्माण और विकास उस राष्ट्र के युवाओं पर निर्भर करता है इसलिए युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समुदाहिक विकास में अपना योगदान ज़रूर देना चाहिए। उन्होंने युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाये देते हुए उनसे आग्रह किआ की वह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर अपने अपने गांव एवं समुदाय को विकसित करने में अपना योगदान दें।
इस कार्यक्रम में आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष लुकेश कुमार बघेल, ख्रून गंगा युवा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित राकेश भारती, नेहरू युवा केंद्र के राज्यीय मास्टर ट्रेनर आदित्य भरद्वाज एवं नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक दीक्षा पटेल, शारदा पैकरे उपस्तिथ थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button