ब्राह्मण समाज के वैवाहिकी परिचय सम्मेलन कार्यक्रम 7 मार्च को
ब्राह्मण समाज के वैवाहिकी परिचय सम्मेलन कार्यक्रम 7 मार्च को
त्रिपुरा के राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे
रायपुर /संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज विवाह योग्य उचित रिश्ता की तलाश हर किसी को रहती है बेटी बेटो के लिए संबंधों की जानकारी व संबंध खोजने में होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर छ.ग.प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज दिनांक 7 मार्च 2021 को समस्त ब्राह्मण युवक युवती एवं पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन विप्र भवन समता कालोनी रायपुर में आयोजित करने जा रहा है । जहां आप अपने अनुरुप जीवनसाथी की खोज में सम्मिलित हो , उनके माता पिता से प्रत्यक्ष मिलकर, बात कर रिश्ता बनाने की पहल में एक कदम आगे बढ़ कर जीवन साथी की तलाश को विराम भी दे सकते है।कार्यक्रम स्थल पर कुंडली मिलान हेतु ज्योतिष एवम अभिभावकों के विचार विमर्श एवम वार्तालाप हेतु कॉउंसलिंग कक्ष उपलब्ध रहेगा। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिपुरा के राज्यपाल महामहिम श्री रमेश बैस जी होंगे । विशिष्ट अतिथि श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवम विधायक ,श्री शैलेश पांडेय विधायक बिलासपुर ,श्रीमती आभा दिवाकर तिवारी अवर सचिव श्री पंकज शर्मा महामंत्री ,श्री आदित्य शुक्ला युवा चिंतक होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा करेंगी। सुबह 8 बजे से 10 बजे तक अनुष्ठान 11 बजे अतिथि आगमन एवम स्वागत समारोह ततपश्चात परिचय सम्मेलन सम्पन्न होगा । नारी शक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निशा तिवारी ने समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवती कात्यायनी एवम परित्यक्ता सदस्यो को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने हेतु आह्वान किया उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दी