छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रूआबांधा शौचालय ठेकेदार पर 5000 जुर्माना, Roobandha toilet contractor fined 5000

हिंद नगर तालाब में गंदा पानी जाने से रोकने बनेगा प्लान
आयुक्त ने दिया कामागारों को मास्क और साबून
रिसाली / हिंद नगर रिसाली तालाब में गंदा पानी जाने से रोकने प्लान तैयार किया जाएगा। अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुुमार सर्वे ने उक्त निर्देश दिए। वे आज माॅर्निंग विजिट के तहत रूआबांधा समेत रिसाली क्षेत्र का भ्रमण किए। गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र में नागरिकों को मूल भूत सुविधा मिले इस उद्देश्य से आयुक्त लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे है। मुहल्ले से पानी निकासी व्यवस्था, तालाब पोखर संरक्षण और सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव व संधारण उद्देश्य के थीम के साथ रूआबांधा व रिसाली क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान निगम अधिकारी धनोरा रोड रिसाली स्थित हिंद नगर तालाब पहंचे। विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशन के सामने बने नाली का पानी निस्तारी तालाब में जाते देख आयुक्त ने तालाब में गंदा पानी को जाने से रोकने प्लान तैयार करने प्रभारी उपअभियंता को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी कार्यपालन अभियंता बी के सिंह, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, गोपाल सिन्हा व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार उपस्थि थे।
जुर्माना वसूली के आदेश
झिरिया पारा रूआबांधा स्थित शौचालय में गंदगी देख आयुक्त ने सुपरवाइजरों को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने शौचालय सफाई ठेकेदार बबलू पर 5000 जुर्माना करने और राशि जमा नही करने पर ठेका निरस्त करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम क्षतिग्रस्त होने पर उसे ठीक करने निर्देश दिए।
स्वच्छता मित्र को दिया मास्क
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मौके पर सफाई कार्य कर रहे स्वच्छता मित्र से चर्चा की। इस दौरान मास्क नही लगाने पर निगम आयुक्त ने स्वच्छता मित्रों को काटन मास्क और हाथ मुंह धोने साबून का वितरण किया। कल्याणी मंदिर तालाब किनारे सौंदर्यीकरण कल्याणी मंदिर तालाब किनारे हराभरा करने और सौंदर्यीकरण करने का कार्य जल्द शुरू होगा। सौंदर्यीकरण को मवेशी क्षतिग्रस्त न करे इसके लिए तालाब पार  को पहले अच्छी तरह फेसींग करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि तालाब पार के निकट खाली जगह में उद्यान बनाना भी प्रस्तावित है।
यह भी दिए निर्देश
– प्रत्येक वार्ड के मुख्य नाली में जाली लगाए।
– प्रत्येक वार्ड की सीमा पर वार्ड नाम व नंबर वाला बोर्ड लगाए।
– ऐसे खटाल जहां की गंदगी (गोबर व चारा अवशेष) सीधे नाली में आने पर 5000 जुर्माना लगाए।
– मैदान या सड़क किनारे गड्ढो को फिलिंग करे
– कचरा पृथक केन्द्र को व्यवस्थित रखे।

Related Articles

Back to top button